Date: 17/05/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिट वेव से लोग परेशान, घर से निकलने से पहले रहे सावधान 
 

5/2/2024 12:58:03 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा चढ़कर 44 तक पहुंच गई है। गर्मी की तेज इतनी अधिक है कि घर से बाहर निकलना यानी लू की चपेट में आना है। ऐसे में अगर लोगों को घर से निकलने की जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों के द्वारा दी गई परामर्स को ध्यान में रखकर निकले। भीषण गर्मी के कारण सड़कों में लोगों की आवागमन कम हुई। लेकिन जरूरत के लिए इस कड़ी धूप में लोग घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। वहीं जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिले के लोगों से अपील किया है कि गर्मी बहुत ज्यादा है, हिट वेव की असर से सावधान रहने की आवश्यकता है। कुछ जरूरी काम हो तभी लोग घर से बाहर निकले और घर से निकलते समय पूरा शरीर को ढक कर निकले और पानी बहुत अधिक मात्रा में पियें। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि घर से बाहर निकलते वक्त सत्तू, नमक, पानी को उपयोग करें। पूरा शरीर को सूती वस्त्र से ढककर निकले, आखों के लिए रंगीन चश्में का उपयोग अवश्य करें। पारा बहुत अधिक चढ़ा हुआ है, हिट वेव से काफी नुकसान हो सकता है, बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट