Date: 17/05/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समीर मोहंती के नामांकन के बाद,महागठबंधन दल के नेताओ ने की बैठक 

5/2/2024

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : 3 मई को जमशेदपुर लोक सभा सीट से प्रत्यासी समीर मोहंती के नामांकन और उसके बाद जीत की रणनीति तैयार करने को लेकर झारखंड महा गठबंधन के सभी घटक दलों का एक बैठक जमशेदपुर के उलियान में हुआ संपन्न । जहा सुप्रियो भटाचार्जी ने कहा बीजेपी के लिए बहरागोड़ा के लोगो क्रोध बढ़ा और तापमान वहा 47 हो गया है ,वही कहा देश भर के लोग बदलाव है पहले और दूसरे चरण के मतदान में 400 पर की निकल गई हवा।  वही प्रत्यासी ने कहा गठबंधन कराएगी जीत सुनिश्चित। जमशेदपुर में हुई गठबंधन की बैठक में सभी दलों के नेता आरजेडी,सीपीएम,कोंग्रेस,झामुमो सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता हुए सामिल। जहा कल 3 तारीख को साझा प्रत्यासी समीर मोहंती के नामांकन की तैयारी में शक्ति प्रदर्शन दिखाने सहित सीट पर प्रत्यासी का जीत दिलाने का बना बड़ा प्लान। जिस बैठक के बाद बताया गया की मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े नेता होंगे सामिल। वही  सुप्रियो भटाचार्जी ने कहा बीजेपी का 400 पार की।दिशा और दशा बिगड़ गई है कारण लोगो में एक क्रोध है और क्रोध का नतीजा है बहरागोड़ा का पारा 47 तक पहुंच गया है जो मतदान में दिखाई पड़ेगा। वही प्रत्यासी ने कहा नामांकन की तैयारी जोरों पर है गांवों से लोग हजारों की संख्या में पहुंचे वही हमारे बड़े नेता के साथ गठबंधन के नेता भी रहेंगे। जहा गठबंधन पर भरोसा है जीत निश्चित है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो अकबर की रिपोर्ट