Date: 01/06/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री और कंगना राणावत पहुंचेगे जमशेदपुर,भाजप की जीत तय!

5/13/2024 2:09:27 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा । जहा एक तरफ गठबंधन के प्रत्यासी जाती विशेष वर्ग में जा कर वोट अपील कर जीत की राह को मजबूत करते दिख रहे । वही बीजेपी प्रत्यासी भी आज आज 6 प्रचार गाड़ी को संसदीय क्षेत्र में रवाना कर बोले 19 को प्रधानमंत्री और कंगना राणावत आएगी, इस बार 400 पार तय है। जिसमे जमशेदपुर सीट भी बीजेपी की झोली में जाएगी। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो अकबर की रिपोर्ट