Date: 03/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कन्हैया की उम्दा बॉलिंग से झारखण्ड को मिली जीत

28-06-2023

194
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Raghubir Prasad
 
रामगढ़ : शहर के कन्हैया कुमार ने अपना और राज्य का नाम देश भर में ऊंचा किया है। उतर प्रदेश के मथुरा में 22 से 26 जून तक आयोजित हुई 7 वां सीनियर नेशनल टेनिष क्रिकेट चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रस्तुति सभी को मोह लिए है। बता दे कि सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक व संत निरंकारी मिशन रजरप्पा मुखी दयानंद प्रसाद के पुत्र  है कन्हैया कुमार। 
 
कन्हैया ने मध्य प्रदेश के साथ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में झारखण्ड के जीत के लिए उम्दा बॉलिंग करते हुए दो ओवर में चार विकेट लेकर अहम रोल निभाया है। वहीं राजस्थान के विरुद्ध खेले गए खेल में भी कन्हैया ने हैट्रिक के साथ चार विकेट झटके। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है। कन्हैया के माता पिता नें बताया की बेहतर संस्कार ही बच्चों के भविष्य गढ़तें हैं हम चाहतें हैं की कन्हैया ईमानदारी के साथ परिश्रम करते हुए और आगे जाए व क्षेत्र का नाम रौशन करे। वहीं कन्हैया ने इस बेहतर प्रदर्शन के लिए माता पिता और गुरुजनों का आभार जताया।
 
-रामगढ़ से शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट