Date: 29/12/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नकली ID बना कर वाहनों से ठगी करने वाले हुए गिरफ्तार 

23-08-2023 13:39:57 IST

257
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
EDTED BY :- ARCHANA SHARMA 
निरसा :- निरसा पुलिस ने नकली 7 ID ऑफिसरस को किया गिरफ्तार. इन सभी ने निरसा GT रोड पर  ID ऑफिसरस बन कर वाहनों के कागज़ात के एवज़ में ठगी करते थे इस बात की जानकारी जैसे ही निरसा पुलिस को लगी उन्होंने कांड अंकित कर इसमें साथ लोगो रोहित कुमार तुषार प्रीत वर्णवाल,नितेश श्रीवास्तव  के साथ अन्य को भी गिरफ्तार किया .गिरफ्तार लोगो के पास से दो वाहनों को जब्त किया एक एयर पिस्टल और नगदी 4000/- नगद बरामद किये है और मोबाइल सेट भी बरामद किये इसके आलावा पुलिस ने सोशल जस्टिस फॉर इंटरनेशनल सिविल राइट कौंसिल का कार्ड भी बरामद किया है दो चाकू एवं एंटी क्रोप्शन फदशं ऑफ़ इंडिया का आई कार्ड भी जब्त किया 
 
 
 
 कोयलांचल लाइव डेस्क