प्रतिभागियों को जर्सी किया गया भेंट
धनबाद: धनबाद जिला तीरंदाजी टीम का डिगवाडीह स्थित टाटा स्टेडियम में किया गया. चयन में करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया. टीम गठित करने के लिए प्रतिभागियों से प्रदर्शन करने को कहा गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को टीम में शामिल किया गया। चयनित टीम राज्यस्तरीय अंतर जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी। 29 सितंबर से इंडियन राउंड प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग में किया जाएगा।
प्रतिभागियों का चयन जिला टीम के मुख्य कोच शमशाद आलम की देखरेख में संपन्न हुआ। असिस्टेंट कोच के रूप में नमिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, नाजिया परवीन और हेमंत कुमार मौजूद थे। चयनित खिलाड़ियों को धनबाद जिला आर्चरी एसोसिएशन का महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारकनाथ दास एवं विशिष्ट अतिथि सेल के सहायक प्रबंधक मनीष भाटिया और पूर्व खिलाड़ी मो. कासिम ने जर्सी देकर सम्मानित किया और चयन होने पर बधाई दी।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
रोहित कुमार, संदीप कुमार महतो, ऋषभ कुमार, प्रेम कुमार तुरी, अंकुश राज, साहिब परवीन, स्नेहा कुमारी, प्रतिभा राज, मो. आदिल, अपूर्व राय, राधिका कुमारी, तनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, पंकज सिंह, कार्तिक कुंभकार, पर्दियम कुमार, प्रकाश कुमार, नितीश कुमार, विक्की लाल, विकेश्वर गोरी, संदीप, वर्षा चक्रवर्ती, नाजिया परवीन, रिया कुमारी, अलीशा परवीन, विशाल कुमार, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, मुकेश गोस्वामी।
धनबाद से दीपक की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़