Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लौहनगरी में खेल मेला का आगाज, प्रतिभागियों ने तीरंदाजी, योग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन  

08-10-2023 12:55:34 IST

163
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jamshedpur : जमशेदपुर में क्रीड़ा भारती की ओर से शहर में तीन जगहों पर एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान, टीनप्लेट मैदान और टेल्को मैदान में खेल मेला का आयोजन किया गया है. मेला के पहले दिन तीरंदाजी, योग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में करीब 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र से देखी गई. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिला है.

प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में किस्मत आजमाने का भी मौका मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला तीरंदाज सह झारकंड कोच डी महेश्वरी का मानना है कि तीरंदाजों को अब पहले से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हैं. पहले इक्विपमेंट नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब इक्विपमेंट उपलब्ध है. अच्छे तीरंदाजों को सरकार भी सहयोग कर रही है.  

कीड़ा भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने बताया आज के बच्चे मोबाइल में सिमट कर रह गए हैं. इससे बचने के लिए खेल में भाग लेना जरूरी है. यहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए.

बता दें कि क्रीडा भारती की ओर से प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करना है. खेल में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रखने के साथ-साथ अन्य फायदा भी है. अब देखना यह है कि प्रतियोगिता आयोजन के बाद भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवार पाते हैं या नहीं.

जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. अकबर की रिपोर्ट