Munger : असम कुश्ती टीम की 34महिला खिलाड़ी मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर दिल्ली- ब्रहमपुत्र मेल से घर वापसी कर रही थी. जमालपुर स्टेशन आते-आते 6महिला खिलाड़ी अचानक बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में इन्हें जमालपुर में उतार कर जमालपुर मुख्य रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुश्ती टीम के कोच पप्पू ने बताया कि मध्यप्रदेश के विदिशा में 1से 7अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सभी महिला खिलाड़ी दिल्ली-ब्रह्मपुत्र मेल से असम वापस हो रही थी. पटना तक सभी किसी दूसरे ट्रेन से आईं. पटना में सभी स्टेशन के निकट किसी होटल में भोजन किया. भोजन के बाद सभी पटना स्टेशन पर दोपहर 2बजे ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल बोगी में सवार हो गईं. जनरल बोगी में काफी भीड़ थी. किऊल स्टेशन आते- आते 6खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी. किऊल स्टेशन पर उतर कर सभी खिलाड़ी एसी कोच बी-1और बी-2में चढ़ गई. जमालपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते 6खिलाड़ी बेहोश हो गई. जमालपुर में इन 6 खिलाड़ियों को उतार लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सभी के हालत खतरे से बाहर बताया है. मामले की सूचना पाकर आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एके सिंह भी रेलवे अस्पताल पहुंचे. इसी बीच रेलवे के कई अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.
कोचलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़