Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- खेल क्षेत्र में झारखंड बनेगा वटवृक्ष       

12-10-2023 17:39:03 IST

137
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 12 अक्टूबर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए आयोजित सम्मान राशि वितरण समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने झारखंड के वैसे खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मान राशि भेंट किया जो राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं. कुल मिलाकर समारोह में 19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों एवं 48 प्रशिक्षकों के बीच सम्मान राशि के तौर पर करीब 5 करोड़ रुपए वितरण किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार को अपने खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता है. पंचायत स्तर पर सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि समारोह में खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद हैं, जिससेस्टेडियम की शोभा बढ़ा रही है. आगे भी इस तरह का आयोजन यहां हो जिससे सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरी दुनिया में संदेश जाए. हर खेल में हमारे झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन करें. खिलाड़ियों के प्रयास को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के हुनर को तराशने और बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की कोशिश हमारी सरकार करेगी. खेल के क्षेत्र में जो जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो पाया,वह कार्य हमारी सरकार ने की है. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से कहा कि आप सभी चिंता न करें. आप लोग खेल की दिशा में आगे बढिए, आपके भविष्य की चिन्ता सरकार करेगी. खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल जीतने के लिए तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि झारखंड में खेल का एक वट वृक्ष तैयार करने के उद्देश्य से कार्य शुरू है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए खेल विभाग ने पंचायत, प्रखंड, जिला, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कोशिश शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति सरकारी नौकरी में हुई है. आगे भी नियुक्तियां होती रहेंगी.

कोयलांचल लाइव डेस्क