Baghmara : बाघमारा के सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल की ओर से आयोजित दस दिवसीय कोल इंडिया अंतर फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग समापन 9 नवंबर को हुआ. टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले मे एमसीएल उड़ीसा ने एसईसीएल को 5-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट में कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाइयों की चयनित टीमों ने हिस्सा लिया.
बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके अलावा टूर्नामेंट के प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं मैडल भेंट कर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच विश्वजीत उरांव और मैन ऑफ द सीरीज आनंद उरांव रहे.
मौके पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका बीसीसीएल को मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने बीसीसीएल की टीम के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा और ज्यादा निखालने की नसीहत दी.
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़