Dhanbad : दीपावली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में अमावस्या की रात मनाया जाता है. सायंकाल लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद मध्यरात्रि में मां काली की पूजा होती है. मान्यता है कि इसी रात मां काली प्रकट हुई थी, इसलिए मां काली के भक्तों के लिए यह रात खास है. धनबाद शहर के स्टील गेट इलाके में कोला कुसमा नामक जगह है, जहां दीपावली की रात एक साथ कई मां काली प्रतिमाओं की पूजा होती है. ऐसा इसीलिए कि जिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है वे यहां आकर प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हैं. हालांकि सबसे पहले इस मंदिर के पुजारी परिवार की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस परंपरा का निर्वाह पुजारी परिवार तीन पीढ़ियों से करता आ रहा है. इसके बाद जिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है उनकी प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस वर्ष काली पूजा की रात 17 प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा की गई. काली पूजा के दूसरे दिन मां को महाप्रसाद का भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़