JHARIA : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में दो दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के 17स्कूलों की 24टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एफसीआईएल सिंदरी के यूनिट प्रभारी सह एलएमसी डीएवी पब्लिक स्कूलसिंदरी के अध्यक्ष वीके चौधरी थे. विशिष्ट अतिथि बलियापुर स्थित मां हॉस्पिटल के जनरल फिजिसियन डॉ.सीजी साहा थे. प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वीके चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है और अनुशासन की भावना भी जागृत होती है. डॉ. सीजी साहा ने कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को देखकर मुझे अपने बचपन का समय याद आ रहा है. आज के भाग दौड़ की जिंदगी में स्वास्थ्य सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.यदि हम अनुशासन से जीना सीख गए तो अपनी जिंदगी के आधे संघर्ष को जीत लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन ओपनिंग मैच खेला गया. दूसरे दिन दिन फाइनल मैच खेला जाएगा.
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़