Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच शुरू, उद्घाटन मैच सिमरिया बनाम गिद्धौर के बीच खेला गया 

14-12-2023 17:36:24 IST

145
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

CHATRA : चतरा में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है. प्रतियोगिता में 18 से 40 आयु वर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसम्बर को खेला जाएगा. विजेता टीम प्रमंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का ने दीप प्रज्वलित कर  किया. इसके बाद अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर कर मैच का शुभारंभ किया. उद्घाटन मैच सिमरिया बनाम गिद्धौर के बीच खेला गया जिसमें सिमरिया टीम ने गिद्धौर टीम को 3-0 से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरा मैच कान्हाचट्टी और मयूरहण्ड के बीच खेला गया, जिसमें  कान्हाचट्टी ने मयूरहण्ड को 2-0 से  पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. तीसरा मैच चतरा बनाम लावालौंग के बीच खेला गया जिसमें चतरा ने लावालौंग को 3-0 से ट्राइब्रेकर में पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. वहीं चौथा मैच कुंदा और हंटरगंज  के बीच खेला जाना था, समय पर हंटरगंज की टीम नहीं पहुंचने के कारण कुंदा को वॉकओवर देकर विजेता घोषित कर दिया. पांचवां मैच सिमरिया बनाम पथलगगड्ढा के बीच खेला गया जिसमें पथलगड्डा ने टाईब्रेकर में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. छठा और आख़िरी मैच कान्हाचट्टी और प्रतापपुर के बीच खेला गया,जिसमें कान्हाचट्टी ने प्रतापपुर को 3-0 पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.

वहीं 14 दिसंबर को पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा. 14 दिसंबर को पुरुष वर्ग के फाइनल मैच के बाद 15 दिसंबर को महिला वर्ग का मैच खेला जाएगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट