Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ESL स्टील लिमिटेड एक्सेल 30 बिजुलिया सेंटर में कला प्रदर्शनी का आयोजन

29-12-2023 14:34:43 IST

153
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro= वेदांता समूह की कंपनी और भारत में अग्रणी एकीकृत इस्पात उत्पादक ई एस एल स्टील लिमिटेड, सामाजिक और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं । जिसके निमित ई एस एल स्टील लिमिटेड समाज और समुदाय के उत्थान में लगा है।
इसी कड़ी में बच्चों को उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में मदद करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट प्रेरणा और वेदांता ए ए एस विद्यालय में शामिल बच्चों के लिए ई एस एल स्टील लिमिटेड ने एक्सेल 30 बिजुलिया सेंटर में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया।
इस आयोजन में कुल 50 छात्रों ने भाग लिया । इस आयोजन में  एम जी एम हाई स्कूल, बिजुलिया हाई स्कूल और चंदनक्यारी हाई स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया। इस सफल आयोजन में बच्चों ने मौज मस्ती की और साथ में उनके कलात्मक पहलू भी विकसित हुआ। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को प्रदर्शनी में आए लोगो ने  100 से 500 रुपये में खरीदा जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ। इस कला प्रदर्शनी में "जीविका" स्टॉल भी लगाया गया जहां इस प्रोजेक्ट से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए बांस, फिनाइल और मशरूम से संबंधित उत्पादों को बेचा गया।
छात्रों का उत्साह और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम स्थल में कई गणमान्य लोगों ने दौरा किया। इनमें रोहित रजक - मुखिया अलकुशा पंचायत, संतु रॉय - किसान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,अजय तिवारी, वार्ड सदस्य, बेलुंजा,  इस्लाम अंसारी, जे एम एम नेता, अंबिका खवास, पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा,  शेखर चौबे, संसद प्रतिनिधि, भाजपा और श्रीमती यशोमति देवी, पंचायत समिति सदस्य, बिजुलिया शामिल थे।
ई एस एल स्टील लिमिटेड के सी एस आर, ई आर और पी आर प्रमुख श्री आशीष रंजन ने कहा कि ईएसएल स्टील लिमिटेड को विभिन्न सरकारी निकायों और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कार और सम्मान मिले
 
कोयलांचल लाइव डेस्क