Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीतीश के इस्तीफे को एनडीए ने बताया सही, कांग्रेस ने कहा- मौकापरस्ती की हद 

28-01-2024 14:59:19 IST

163
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को एनडीए ने सही तो कांग्रेस और राजद ने गलत फैसला बताया है. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजनीती में आया राम, गया राम की तरह की कई नेता हैं. नीतीश के बारे में पहले ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने बताया था. वहीं नीतीश के इस्तीफे पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विट किया कि- कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में. तेजस्वी यादव ने ट्विट किया है कि तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरे भावों का.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने नीतीश के इस्तीफे को बिहार के हित में बताया. कहा कि महागठबंधन के कार्यकाल में राज्य में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया था. अब नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं. अब क्राइम पर लगाम लगेगा. रालोजद के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार काली कोठरी में चले गए थे, इस्तीफा देकर बाहर निकल आए हैं.

लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए की बिहार में सरकार बनने पर खुशी जताई. कहा कि नई सरकार में हमारी पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन जोड़े. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश से नीतिगत विरोध रहेगा.

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार  लोकसभा चुनाव तक एनडीए के साथ रहेंगे, इसके बाद एकबार फिर   पलटी मारेंगे.  

जदयू के राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की हठ के वजह से गठबंधन टूटा.

कोयलांचल लाइव डेस्क