Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के किशनगंज पहुंची राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा- ओबीसी जनगणना का उठाया मुद्दा  

29-01-2024 13:21:17 IST

7361
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल से बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज प्रवेश कर गई. यहां पहुंचने पर कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. बिहार में अपने यात्रा के पहले पड़ाव पर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में लगातार 9 महीने से हिंसा की आग धधक रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जणगणना कराई जाएगी.

राहुल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी ओबीसी की है. इसके बाद आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या है. मैं देश के ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं. इन 90 आईएएस अधिकारियों में से सिर्फ 3 ओबीसी समुदाय के हैं. देश को पता होना चाहिए कि ओबीसी की संख्या कितनी है. इसलिए कांग्रेस देश में जातीय जनगणना कराना चाहती है.

कोयलांचल लाइव डेस्क