Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बालक का शव गंगा से हुआ बरामद  

5/16/2024 3:44:20 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger:  मुंगेर में पिछले 24घंटे से गायब 8वर्षीय बालक का शव मुंगेर के गंगा से बरामदहुआ परिजनों को हुई किसी अनहोनी की आशंका|पुलिस के द्वारा शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जानकारी के अनुसार वासुदेवपुर थाना के मंगल बाजार निवासी बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अमित रंजन के पुत्र अकक्षज कल सुबह से ही घर से गायब था। जिसे परिजनों के द्वारा काफी खोज बिन किया पर वो कहीं नहीं मिला। जिसके बाद इस बात की सूचना थाना को दी गई और शहर में गुमशुदा की खोज के लिए मायकिंग करवाया गया पर बच्चा कहीं नहीं मिला। वहीं आज उस बच्चे का शव कष्टहरनी घाट के पास मिला। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। अकक्षज घर का एकलौता चिराग था। पिता यूपी के अलीगढ़ स्थित पावर हाउस में चीफ इंजिनियर है। मासूम भी माता-पिता के साथ अलीगढ़ में ही रहता था। कुछ दिन पहले ही मुंगेर आया था। लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चों की खोज में लगी हुई थी। इस मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट