Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

FUN ZONE के बाद धनबाद में लगा डिज्नीलैंड मेला,बच्चो के लिए इस बार नए नए लगेंगे झूले 

6/8/2024 11:38:01 AM IST

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : धनबाद के जिला परिषद ग्राउंड में डिज्नीलैंड मेला 8 जून से शुरू होने जा रहा है। डिज्नीलैंड का धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। इस डिज्नीलैंड मेला में बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगाए जा रहे हैं मेले में विभिन्न प्रांतो से आए स्टॉल होंगे जिसमें सहारनपुर फर्नीचर बनारसी सिल्क साड़ी सहित 50 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें फर्नीचर वुडन हैंडीक्राफ्ट फैंसी लेडीज सैंडल और बैग और पेंट किचनवेयर वास्तु के समान कोलकाता ज्वैलरी कंगन चूड़ी और कड़ी वास्तु रेडीमेड कपड़ों कांच के आइटम मेले में खाने के लिए आइटम पानी पुरी भेलपुरी चाऊमीन पिज़्ज़ा बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक उपलब्ध रहेगी डिज्नीलैंड मेला के ऑर्गेनाइजर ने बताया कि इस बार का मेले में आकर्षण का केंद्र अंडरवाटर फिश टनल रहेगा जिसमें देश-विदेश के 100 से अधिक प्रकार के मछली तैरते नजर आएगी जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग को अपने और आकर्षित करेगा यह मेल रोजाना 4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे रात तक चलेगी मेले में आने के लिए शुल्क का ₹20 पर व्यक्ति है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट