Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बारबाडोस की धरती पर रोहित सेना ने गाड़ दिया झंडा,  17 साल बादभारत बना विश्व विजेता, सूर्या का कैच मैंच का टर्निंग प्वाइंट रहा

6/30/2024 1:17:01 PM IST

90
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

ब्रिजटाउन: विजय मुकुट हासिल हुआ संघर्षों से गुजरकर, भारत में जश्न का दिन है। रोहित सेना ने बारबाडोस की धरती पर झंडा गाड़ दिया। फहरा दिया तिरंगा। भारत ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी-20 विश्वकप जीत लिया. सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ रोहित का सपना। इस जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने भारत के जीत के साथ टीम को अलविदा कह दिया. भारत ने पहला टी-20 कप 2007 में जीता था।आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले रोमांच की पराकाष्ठा वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसका सपना 140 करोड़ भारतीयों ने देखा था। भारतीय टीम 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। उसके बाद से न जाने किसकी नजर लग गई थी, लेकिन इस बार 2023 में टूटे दिलों को फिर जोड़ दिया। वो करिश्मा कर दिया, जिसकी जरूरत थी। जैसे ही भारत विश्व विजेता बना यहं भारत में आकाश आतिशबाजियों से रंग गया। सड़कों पर वंदे मातरम का शोर करते हुए युआओं की फौज दिख रही है।
साउथ अफ्रीका मैच में आगे चल रहा था, लेकिन.बैटिंग पिच 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उसे हेंड्रिक्स के रूप में पहला झटका लगा, जिसे जसप्रीत बुमराह ने अपने अंदाज में 4 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने पंत के हाथों 4 रनों के निजी स्कोर पर लपकवाया। हालांकि, यहां से स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर टीम को 70 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 3 चौके और एक छक्का मारा।

टी-20 विश्व कप की जीत के ये रहे नायक

विराट कोहली, अक्षर पटेल,हार्दिक पांडया,जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव।विराट ने अर्घशतकीय पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी। विराट ने 76 रन बनाये, आलराउंडर अक्षर पटेल ने 31 गेंदो में 47 रन की पारी खेली और तीन रन से अर्धशतक से चूक गये, हार्दिक पांडया ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी की और 20 रन देकर तीन विकेट लिये उन्होंने आखरी ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिये,जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी हमेशा याद रहेगी बुमराह ने 18 रन देकर दो विकेट लिये. सूर्यकुमार यादव भले बल्ले से पऱफार्म नहीं कर सके. लेकिन लांग आफ बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैंच पकड़ कर मैच में वापसी दिलायी.

रोहत शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 संन्यास ले लिया

भारतीय क्रिकेट के दो बेहतरीन हीरो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करने वाले विराट कोहली ने फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली। दूसरी ओर, रणनीति के मास्टर रोहित शर्मा ने मैदान पर अभेद जाल बुना और जब विश्व विजेता बन गए तो दोनों मैदान पर एक-दूसरे के गले लगे और भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे। वे रो रहे थे। ये खुशी और गम दोनों के थे। उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया।

कोयलांचल लाइव डेस्क