Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टाटा स्टील इंटर-डिविजनल लगोरी महिला टूर्नामेंट हुआ संपन्न

7/27/2024 12:25:37 PM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jamsedpur : टाटा स्टील के खेल विभाग ने 25 और 26 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी मैदान में इंटर-डिविजनल लगोरी टूर्नामेंट (महिला) का आयोजन किया। मुख्य अतिथि नीलम कुमारी, सीनियर मैनेजर मैनेजर, अकाउंट्स एंड इस्टेबलब्लिशमेंट, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, यूनिट प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह (वेस्ट बोकारो) और राजीव मिश्रा (आयरन मेकिंग) ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस टूर्नामेंट में टाटा स्टील की 19 इकाइयों के कुल 270 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी अद्वितीय कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, आयरन मेकिंग की टीम ने विजेता बनकर अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया, जबकि जनरल ऑफिस की टीम उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट में वेस्ट बोकारो द्वितीय उपविजेता के रूप में उभरा। निष्पक्ष खेल और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए, टूर्नामेंट ने प्रसिद्ध तकनीकी अधिकारियों, जिनमें फ़िरोज़ खान, अरशद अली, चिंतामणि, दीपक कुमार और मनजीत सिंह शामिल थे, की विशेषज्ञता का लाभ उठाया। इसके अलावा संजीव कुमार (मैनेजर, स्पोर्ट्स) और अनन्या लेपी (असिस्टेंट मैनेजर,स्पोर्ट्स) ने भी अपने कार्यों का सराहनीय प्रदर्शन किया।

कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो.अकबर की रिपोर्ट