Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निशानेबाज मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला पदक,कांस्य पदक जीता

7/28/2024 4:00:01 PM IST

161
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Paris : शूटर मनु भाकर ने चेटेरॉक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीता। ऐसा करके, भाकर ने ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। इसी बीच,अर्जुन बाबूटा और रमिता जिंदल ने भी पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करके भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इससे पहले, रोवर बलराज पंवार ने रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पुरुषों की सिंगल स्कल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मनु भाकर ने जीत के बाद कहा, "भारत को लंबे समय से इस गेम में पदक की उम्मीद थी। मैं तो बस पदक जीतने का एक जरिया थी। भारत और भी पदकों का हकदार है। हम इस बार ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। निजी तौर पर मेरे लिए यह अहसास अवास्तविक है। मैंने काफी प्रयास किया। यहां तक ​​कि आखिरी शॉट तक मैं पूरी ताकत से लड़ रही थी। यह कांस्य पदक है। शायद अगली बार इससे बेहतर हो।"
 
कोयलांचल लाइव डेस्क