Date: 30/11/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अगस्त में बैंकों में 13 दिन की रहेगी, छुट्टियां आरबीआई ने किया लिस्ट जारी

7/30/2024 6:53:39 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: अगस्त में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। इस महीने बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होंगे। आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है। देश में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सहित कई वजह से अलग-अलग जगह पर 7 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा चार रविवार को साप्ताहिक अवकाश एवं दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होने के चलते दो दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों को पूरे सप्ताह 24 घंटा उपलब्ध रहेगा।
जानिए अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों की सूची :
3 अगस्त : केर पूजा के अवसर पर शनिवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 
4 अगस्त : रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे। 
8 अगस्त : को टेंडोंग लो रूम फात के अवसर पर गुरुवार को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 
10 अगस्त : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 
11 अगस्त : रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
13 अगस्त : देशभक्त दिवस के अवसर पर मंगलवार को मणिपुर में बैंक में अवकाश रहेगा। 
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर गुरुवार को देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे। 
18 अगस्त :रविवार का साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 
19 अगस्त : रक्षाबंधन झूलना पूर्णिमा वीर विक्रम किशोर मलिक बहादुर का जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को त्रिपुरा, गुजरात ,उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 
20 अगस्त : श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। 
24 अगस्त :महीना का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा। 
26 अगस्त : जन्माष्टमी श्रावण वद -8/ कृष्ण जयंती के अवसर पर सोमवार को गुजरात उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश ,बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड ,मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह 24 से 26 अगस्त तक लगातार तीन दिनों की बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क