Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हर लड़की को सेल्फ डिफेंस को लेकर किसी न किसी मार्शल आर्ट सीखने की आवश्यकता : आन्या 

8/23/2024 11:28:06 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : उत्तरप्रदेश कानपुर के द स्पोर्ट हब स्टेडियम में 16 से 18 अगस्त के बीच नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो 2024 का आयोजन किया गया था । जिसमें बिहार की टीम में मुंगेर के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया था । जिसमे आन्या नाम कि एक लड़की भी शामिल थी। आन्या ने 20 सालों बाद नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर पुरे मुंगेर का नाम रौशन कर दिया। टूर्नामेंट कि शुरुवात के पहले राउंड में आन्या ने यूपी, हरियाणा और तमिलनाडू को पराजित कर सेमीफाइन में अपनी जगह बनायी,पर सेमीफाइनल में दमनदीव से हार का सामना करना पड़ा। बावजूद आन्या ने कांस्य पदक हासिल किया। गौरतलब है कि आन्या मूल रूप से बिहार के आरा जिले की रहने वाली है।  लेकिन अभी वह मुंगेर के जज कॉलोनी में रहकर जमालपुर NTD में 8 क्लास में पढ़ती है । उसके पिता उदय प्रताप सिंह और माता अनुपमा कुमारी दोनों मुंगेर एसाइज मजिस्ट्रेट हैं। आन्या  2 बार स्टेट और 2 बार डिस्ट्रिक गोल्ड चैंपियन रह चुकी है। आन्या ने मुंगेर की ओर से फरवरी में भी नेशनल खेला था,जिसमें वह पहले राउंड में ही बाहर हो गयी थी,लेकिन अपने लगन और मेहनत के बल पर आन्या ने इस बार कांस्य पदक जीता है । कोच ने बताया कि साल 2002 में वे खुद मुंगेर के लिये मेडल जीते थे। जबकि 2004 में मुंगेर के एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था। लेकिन अब 20 साल बाद आन्या ने मुंगेर के लिये कांस्य पदक हासिल किया है। आन्या ने बताया कि इस ताइक्वांडो में आने की प्रेरणा उसके बड़े भाई से मिला है और वह ताइक्वांडो से बहुत प्यार करती है। मां और पिता का भी इसमें काफी सहयोग मिलता है। साथ ही बताया कि आज हर लड़की को सेल्फ डिफेंस को लेकर किसी न किसी मार्शल आर्ट सीखने की आवश्यकता है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट