Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बन गया डेथ डे,तीन छात्रों की डूबने से मौत,परिजनों में पसरा मातम 

11/21/2024 11:15:35 AM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड में धनबाद के मैथन डैम में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ,जब गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के दसवीं कक्षा के तीन छात्र डैम में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सभी दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने और घूमने के लिए वहां गए हुए थे। धनबाद के नया बाजार वासेपुर और मनईटांड से छह दोस्तों का एक ग्रुप मैथन डैम घूमने के लिए पहुंचा हुआ था। सभी छात्र डैम के नीचे तीन टावर के पास नहाने लगे,तभी नहाने के दौरान अचानक तीन छात्र नायाब गदी,जायद और युवराज सिंह पानी में डूब गए। तीन दोस्तों के डूबने के बाद बाकी के तीन दोस्त डर के मारे बिना किसी को बताए तुरंत धनबाद लौट गए। घर पहुंचने पर जब डूब के मरनेवाले छात्रों के परिजनों ने उनके दोस्तों से पूछताछ की,तो पहले उन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की,लेकिन दबाव डालने पर एक दोस्त ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मैथन डैम में डूबे छात्रों की तलाश शुरू हुई,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान  डूबे छात्रों के घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजन लगातार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उसके बच्चों की तलाश जल्द से जल्द की जाए।  इस घटना के बाद मैथन डैम जैसे पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डैम के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आश्वासन दिया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क