Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों के 80 प्रत्याशियों के लिए  20,81,742  मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद, 23 को रिजल्ट   
 

11/21/2024 3:16:47 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया। धनबाद के सभी छह  विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला  ईवीएम  के जरिए कैद हो चुका है। 20 नवंबर को कुल  20 लाख 81 हजार 742  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके फैसला कैद कर दिया है। जो धनबाद के कृषि बाजार स्थित कमरे में प्रशासन की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। आगामी 23 नवंबर को मतगणना के माध्यम से फैसला सामने आएगा। अब बाजार में सिर्फ अनुमानों का पिटारा खुल रहा है। आगामी 23 नवंबर को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले  के जरिए  राज्य का दशा और दिशा निर्धारित होगा। औद्योगिक क्षेत्र धनबाद कोयलांचल जिसे सरकारी राजस्व के माध्यम से झारखण्ड कोयला राजधानी की संज्ञा भी दी जाती है। या यूँ कहें कि देश को रौशन करने वाली धनबाद अपना अलग महत्व है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां स्थित छह विधानसभा क्षेत्रों में धनबाद ,झरिया, सिंदरी बाघमारा ,निरसा तथा टुंडी शामिल है। इसमें शुरू से हीं टुंडी को न केवल ग्रामीण बल्कि राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। इन तमाम वि स क्षेत्रों में प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं का फैसला 20 नवम्बर को हो चुकी है। अर्थात परीक्षा हो चुकने के बाद विद्यार्थियों रिज़ल्ट जानने की जो उत्सुकता रहती है कुछ वैसी हीं उत्सुकता मतदाताओं को भी परिणाम जानने की है।  सिर्फ फर्क यह है की वहां परिणाम परीक्षार्थी का हीं आता है यहां प्रणाम प्रत्याशियों का आएगा। इस मामले में मतदाता प्रत्याशियो के भविष्य का अनुमान अपने दिए मतदान के आधार पर लगा रहें हैं। धनबाद हीं नहीं इस बार पूरे झारखण्ड स्तर पर मुख्य मुद्दा राज्य में बांग्लादेशियो का घुसपैठ बेहतर,शिक्षा ,चिकित्सीय व्यवस्था तथा सड़क रही है। सड़क के मामले तो बहुत हद तक पूरी भी हो गई है। लेकिन शिक्षा के मामले यहां स्थिति जय जय सियाराम वाली है। पोलिंग के मामले में धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में इसबार बेहतर पोलिंग हुई है जिसका अनुमान प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से लगा रही है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क