Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रविन्द्र नाथ महतो के चौथीबार विधायक बनने पर उनकी आवासीय परिसर में उनका जोरदार स्वागत

11/24/2024 3:05:41 PM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक रविन्द्र नाथ महतो के चौथी बार विधायक चुने जाने पर उनकेआवासीय परिसर में उनका  फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने रंग गुलालन से जश्न मनाते हुए ख़ुशी में होली खेली। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बताते चलें कि रविंद्र नाथ महतो ने हैट्रिक लगते हुवे चोंथीं बार जीत हासिल किए हैं। मौके पर अपने सम्बोधन में रविन्द्र नाथ महतो ने कहा की क्षेत्र वासियों के लिए जो विकास का कार्य किये हैं वो दिखता है, यह जीत यहां के लोगों की है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा नाला विधानसभा क्षेत्र से चार से पांच बार कोई जीतने वाला नही है। वहीं उन्होंने मंत्री पद के सवाल पर कहा कि मुझे कभी मंत्री पद का लालच नही रहा है पार्टी जिसके लायक मुझे समझे वैसा ही मैं करता हूँ। और उसी को अच्छा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि मेरा दल कैसे आगे बढ़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मईया सम्मान की राशि एक हजार से बढ़ाकर  25 सौ करने की बात दिसंबर से हुई है जो पूरा होगा। लेकिन भाजपा वाले झूठा बात सभी को बता रहे हैं कि यह बिल्कुल सम्भव नही है। लेकिन हमारी सरकार बन रही है और मईया सम्मान की राशि बढ़कर 20 सौ सभी महिलाओं को मिलेगा।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट