Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने जमशेदपुर मे निकाली विरोध रैली
 

12/10/2024 2:56:42 PM IST

7353
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : देश मे बढ़ते मेहँगाई, बेरोजगारी और किसानो को एमएसपी का अधिकार दिलाने की मांग को लेकर पार्टी की आहूत कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर मे भी भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध रैली निकाली। यह रैली  जमशेदपुर के साकची आमबगान मैदान से  निकाली गई। रैली में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता पार्टी का झंडा हाथों मे लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे नारे लगाते हुए रैली की शक्ल मे जिला मुख्यालय पहुंची जहां जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की देश मे बढ़ती मेहँगाई, बेरोजगारी और किसानो को एमएसपी के अधिकार दिये जाने की मांग पर पार्टी देश भर मे आंदोलन कर रही है। उन्होंने बतया कि बढ़ती मेहँगाई और बेरोजगारी के कारण ही देश मे अपराध बढ़ रहा है। जिस कारण से अब देश के राष्ट्रपति को इसमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है, और यही मांग सीपीआई कर रही है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर कीरिपोर्ट