Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक राज सिन्हा ने JSSC CGL परीक्षा की जांच CBI से कराने की मांग 

12/17/2024 6:20:03 PM IST

7407
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad - रांची में CGL परीक्षा का विरोध करने पहुंचे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार का पुतला दहन किया।
साथ ही JSSC CGL परीक्षा को रद्द कर परीक्षा में हुई धांधली की CBI से जाँच कराने की मांग की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से छात्रों पर लाठीचार्ज करायी जो सरासर गलत है । भाजपा पहले भी यह मांग उठाते आयी कि परीक्षा में धांधली हुई है जिससे छात्र आंदोलित हैं । इसके बाद भी हेमंत सरकार यही कहती रही की परीक्षा ठीक से हुई है और ज़ब छात्रों ने आंदोलन किया तो उनपर लाठियाँ बरसाई गई ।रांची हाईकोर्ट ने भी अब परीक्षा की कार्यवाही पर रोक लगा दी है । भाजपा छात्रों के साथ है और परीक्षा में हुए धांधली की CBI से जाँच की मांग करती है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क