Date: 27/12/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान को लेकर महीने भर से जारी है महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
 

12/26/2024 6:16:37 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : महाविद्यालय जामताड़ा में सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर महीने भर से महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और कार्य भी बाधित है। वही महीना दिन बीत जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन, कॉलेज प्रशासन एवं सरकार के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बता दे की गुरुवार को भी हड़ताल जारी रहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जामताड़ा के कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सहसंयोजक संजय मंडल ने कहा कि विगत महीनो भर से महाविद्यालय में हड़ताल चल रही है। जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शैक्षिक समस्याओं से वंचित रहना पड़ रहा है यह काफी निंदनीय बात है। यदि तीन दिनों के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार इस हड़ताल को लेकर जल्द से जल्द कोई कठोर कदम नहीं उठाती है तो हम सभी छात्र उग्र आंदोलन के लिए वाद होंगे जिसका जवाब देही राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री