Date: 03/02/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजद सांसद ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा पूर्ण रुप से यूपी सरकार दोषी

2/1/2025 12:24:54 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanabad : उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में हुए भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जहानाबाद के राजद सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो भगदड़ की स्थिति पैदा हुआ था इसके लिए पूर्ण रूप से योगी सरकार दोषी है। जितना प्रचार प्रसार महाकुंभ को लेकर किया गया उतनी व्यवस्था नहीं की गई थी। सिर्फ सरकार हवा हवाई प्रचार कर यह कह रही थी की कुंभ मेला में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। सरकार का दावा पूर्ण रूप से फेल हुआ। सरकार भीड़ को नियंत्रित करने में विफल साबित हुई । इसी कारण से यह घटना घटी है। उत्तर प्रदेश की निकम्मी सरकार अब तक मरने वाले लोगों की वास्तविक आंकड़ा भी नहीं बता रही है। सरकार को अपनी विफलता भी बतानी चाहिए। अब तक कितने लोग मारे गए हैं और कितने लोग घायल हुए हैं घायलों का इलाज कहां-कहां चल रहा है सरकार को आंकड़ा लोगों को के समक्ष देना चाहिए ।सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने साफ तौर पर कहा कि अमृत स्नान अमृत स्नान का ढोंग कर जो प्रचार प्रसार किया गया। बड़े-बड़े तोंद वाले मंत्री स्नान किया उनके लिए व्यवस्था किया गया था लेकिन गरीबों के लिए व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में उन्होंने मांग किया है कि सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए वास्तविक आंकड़ा मरने वाले की नहीं बता रही है । सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद के हाटी में गरीब एवं दलित परिवार के बीच पहुंचकर उनके हाल-चाल जानने आए थे और उनके बीच कंबल का भी वितरण किया । आपको बताते चलें कि महज 2 दिन पूर्व 29 जनवरी को सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था कि महाकुंभ में जो घटना घटी है इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए अब सांसद अपने ही बयान पर पलट बाजी करते हुए योगी सरकार एवं केंद्र सरकार को घेरा है ।ऐसी स्थिति में सांसद का बयान किस हद तक सही है। इसका इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव पूर्व विधायक सूबेदार दास पप्पू खान छोटू यादव सतीश यादव सहित भारी संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट