Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देवजोड़ गांव में एसडीओ अनंत ने जांच में पकड़ा तालाब में गड़बड़झाला
 

2/14/2025 4:16:37 PM IST

7365
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : जामताड़ा  जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत देवजोड़ गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाये जा रहे निर्माधीन तालाब में गड़बड़झाला सामने आया है।इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी निरंजन कुमार के निर्देश पर एसडीओ अनंत कुमार और कार्यपालक अभियंता दुखा मंडल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जांच के लिए गांव पहुंची। जांच टीम ने सबसे पहले लाभुक समीर माजी से तालाब निर्माण के ग्रामसभा, एग्रीमेंट,विभागीय, कार्यादेश, अभिलेख, तकनीकी प्राक्कलन सहित जरूरी दस्तावेजों के मांग की। जिसपर लाभुक घंटे भर का समय दिए जाने के बावजूद जांच टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। वहीं निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड भी नहीं पाया गया। इसके बाद तालाब की नापी कराई जिसमें गहराई निर्धारित मानक 12 फिय से 5 इंच कम निकला है। हैरानी तो तब हुई जब जांच टीम को ग्रामीणों ने तालाब के पिछले हिस्से पर जांच के लिए ले गई तो उन्हें पुराने तालाब के मेड दिख गए। जिसके बाद एसडीओ ने जीपीएस लोकेशन निकाला तो वहां पुराना तालाब होने का प्रमाण मिल गया। इतना ही नहीं तालाब निर्माण में आवाजाही के रास्ते को अतिक्रमण करने की बात सामने आई। इन सभी गड़बड़ियों को देखकर एसडीओ अनंत कुमार ने लाभुक समीर माजी को कड़ी फटकार लगाई।एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले पर भूमि संरक्षण विभाग तथा अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगा गया है। जांच के बाद कारवाई की जायेगी।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट