Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर अपराध को लेकर धनबाद पुलिस भी हुई सक्रिय ,चलाया जागरूकता अभियान 

2/14/2025 8:09:37 PM IST

7355
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जामताड़ा की तर्ज पर धनबाद में भी बढ़ती साइबर अपराध को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। धनबाद पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज धनबाद इंस्टिट्यूट्स ऑफ टेक्नॉलोजी मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत वहां मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इससे बचाव के तरीकों एवं उपायों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न उपयोगी जानकारियों कों साझा किया गया। जैसे अपनी गोपनीय जानकारी किसी अन्य कों प्रदान ना करना, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करने, ओटीपी साझा न करने सहित हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके और 1930 साइबर हेल्पलाइन के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को उनके रोजमर्रा के डिजिटल कामकाज में सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे वे अज्ञात लिंक पर क्लिक नही करने से ठगी जैसी घटनाओ से बच सकते हैं और इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार महोदय के नेतृत्व में पीपीटी के माध्यम से सरल और सहज भाषा में वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गय और उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्हें विभिन्न साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए गए । कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम, कम्प्यूटर ऑपरेटरअजय नारायण पंडित समेत सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क