Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झाड़ी में बीसीसीएल कर्मी युवक का शव बरामद,क्षेत्र में खलबली  
 

2/15/2025 5:43:26 PM IST

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के जोरी पंचायत के चैनपुर गांव के समीप झाड़ी में एक युवक का मिला शव को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। उक्त शव की पहचान बीसीसीएल कर्मी 40 वर्षीय देवशरण भुइयां रूप में की गयी है। स्थानीय ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। साथ हीं मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक बसेरिया का रहने वाला है फिलहाल वह अपने ससुराल गजली टांड़ में रहकर बीसीसीएल सीजूआ एरिया के तेतुलमारी कोलियरी में कार्य करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी रेखा देवी सहित तीन बच्चे छोड़ गया है।  
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट