Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भजपा बरटांड़ मंडल की बैठक में नगर निगम की कार्य पद्धति पर जताई गई घोर आपत्ति 
 

2/15/2025 5:43:26 PM IST

7339
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : भजपा बरटांड़ मंडल की एक आवश्यक बैठक पांडरपाला दास बस्ती सामुदायिक भवन में हुई। बैठक के की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री मनोज रिंकू ने किया। इसमें शहर की विभिन्न विकास कार्य के प्रति नगर निगम की अनदेखी पर घोर आपत्ति जताई गई। जिसमे  सड़क में स्ट्रीट लाइट, पांडापाला काली मंदिर से पहले पुल के पास हाई मास्ट लाइट एवं पांडरपाला की पुरानी श्मशान घाट जमीन का सीमांकन करवाकर सौन्द्रियकरण करने संबंधित बात की.परंतु क्षेत्र के विकास एवम जनहित के मुद्दे पे निगम बिल्कुल लापरवाह बनी हुई है। बताया गया कि  पांडरपाला  के साथ-साथ वार्ड नंबर 20,21 की भी प्रमुख नालियां जाम है, नालियां टूटी पड़ी है, सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है.सड़कों में कई गड्ढे हो गए हैं शहरी क्षेत्र में इन क्षेत्रों के विकास के लिए सिर्फ और सिर्फ नगर निगम जिम्मेदार है। ज्ञात हो कि,पिछले दो वर्षों से पांडरपाला  से बेकारबांध को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क की बदहाली की समस्या से विधायक राज सिन्हा ने नगर निगम के जिम्मेदार पदाधिकारीयों को कई बार पत्र के माध्यम से एवं स्वयं मिलकर भी क्षेत्र की बड़ी आबादी की विकराल समस्या से अवगत कराया एवं गंभीरता को भी बताया। साथ ही उक्त सड़क में स्ट्रीट लाइट, पांडापाला काली मंदिर से पहले पुल के पास हाई मास्ट लाइट एवं पांडरपाला की पुरानी श्मशान घाट जमीन का सीमांकन करवाकर सौन्द्रियकरण करने संबंधित बात की। परंतु क्षेत्र के विकास एवम जनहित के मुद्दे पे निगम बिल्कुल लापरवाह बनी हुई है।  परंतु झमरु कांग्रेस गठबंधन की इस झारखंड सरकार में सभी सरकारी पदाधिकारी जनता के विकास कार्य के प्रति निरंकुश रवैया अख्तियार किए हुए हैं। बैठक मे मुख्य रूप से मनोज रिंकू, हुलास दास, बंटी बरनवाल, भागीरथ दास ,मुन्ना शर्मा, पप्पू गुप्ता ,जेपी कुमार, कुलदीप प्रजापति, दिलीप पंडित, राम शर्मा ,भागीरथ दास ,शंकर दास, काजल दत्त, उमेश महतो, राहुल दास, गंगा दास प्रजापति, मनोज पंडित, संदीप सिंह,राकेश रोशन, शिवराज कुमार, विनय कुमार दास तथा  संतोष कुमार सहित सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी एवं क्षेत्र के आम लोग शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क