Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बहुचर्चित कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की नई व्यवसाय पर है ईडी की टीम की नजर 
 

2/19/2025 4:12:25 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पीएमएलए कोर्ट में आज एनआरएचएम घोटाला मामले में सुनवाई हुई। मौके पर  कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान प्रमोद सिंह से पूछताछ के लिए सात दिन की मांग पर ईडी को कोर्ट से सिर्फ 3 दिनों का रिमांड मिला है। ज्ञांत हो कि गत 18 फरवरी को ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी 9 करोड़ से अधिक के घोटाले मामले में की गई थी। विदित हो कि मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने कारोबारी को 12 बार समन भेजा था लेकिन इसके बावजूद वे ईडी के समन पर कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हो रहे थें। इस मामले में  ईडी की टीम अभी भी जांचपड़ताल में जुटी हुई है। 13 अगस्त 2024 को ईडी ने प्रमोद सिंह के धनबाद के सरायढेला स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी को तीन महंगी गाड़ियां, 2.17 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में जमा चार लाख रुपये मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, उनके ड्राइवर अजीत सिंह के भूली स्थित आवास की भी तलाशी ली गई थी। एनआरएचएम घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद प्रमोद सिंह को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कोयला कारोबार में कदम रखा और धनबाद में सक्रिय हो गए। हालांकि, ईडी की जांच में यह सामने आया कि उन्होंने गबन की गई रकम से ही अपना नया व्यवसाय खड़ा किया था। कोयला कारोबार से जुड़ा प्रमोद सिंह पर ईडी का शिकंजा फिर कश रहा है वह अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका को विस्तृत रूप से खंगाल रही है। 
 
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क