Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़ती अपराध पर लगाम को लेकर  एस एस पी ने की समीक्षा बैठक 

2/25/2025 6:00:09 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बढ़ती अपराध पर लगाम लगाने मसलन हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी एवं दुष्कर्म जैसे विषयों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक  (एस एस पी ) हृदीप पी जनार्दनन ने  मंगलवार को  समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी महोदय के द्वारा विगत वर्षों के दौरान धनबाद में हुए संवेदनशील अपराधों पर चर्चा की गई, जिसमें हाल के दिनों में घटित संवेदनशील काण्डों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के अलावा विभिन्न थानों में लंबित काण्डों, धनबाद में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधियों पर चर्चा करते हुये हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग व उससे जुड़े अपराधियों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्रवाई की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।बैठक के दौरान थानों से दर्ज विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए महोदय ने तय समय सीमा के अंदर सभी कांडो का जल्द निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। एसएसपी महोदय ने अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के वर्तमान स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देश दिया साथ ही साथ ही पूरे जिले में समय और स्थान बदलकर सघन वाहन चेकिंग करते हुये छोटे-मोटे अपराधों पर भी लगाम लगाये जाने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में सिटी एसपी के आलावा  ग्रामीण एसपी कपील चौधरी समेत कई पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी व विभिन्न मामलों से जुड़े अनुसन्धानकर्ता मौजूद रहे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क