Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लापता पिता को ग्रामीणों ने चोर समझ की पिटाई ,पुलिस जब पहुंची तो मामला कुछ इस तरह निकला..... 
 

2/28/2025 1:38:56 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :- मुंगेर  के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर से लंबे समय से गायब व्यक्ति जब अपने गांव देर रात्रि लौटा तो ग्रामीणों ने उसे चोर समझ उसकी पिटाई कर दी , सूचना पे पुलिस ने पहुंच उसे छुड़ाया ।पुलिस जब उसे थाना लाई  तो उसने अपना जो परिचय दिया जिसे सुन पुलिस भी चौक गई  यह वही व्यक्ति है जिसने अपने अपहरण का साजिश रच बेटा से थाना में मामला दर्ज करवा गायब हो गया था । हम आपको बता दे कि यह व्यक्ति गत   25 मई 2024 को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सीसीए 3 का आरोपी मो. नदीम अहमद हेमजापुर थाना में हाजरी देने के लिए पहुंचा था । लेकिन वह बिना हाजरी बनाये ही थाना से निकल गया । थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी उसके थाना से निकलते देखा गया । लेकिन वह अपने घर लखनपुर नहीं पहुंचा था । उसके बाद मो. नदीम अहमद के पुत्र मो. शाहीम अहमद ने अपने पिता के घर नहीं पहुंचने पर हेमजपुर थाना में हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया । जिसमें उसने उर्दू मध्य विद्यालय  लखनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित पांच को नामजद किया था । इस मामले में मुंगेर एसपी  सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कांड का अनुसंधान शुरू हुआ । तकनीकी अनुसंधान में मामला फर्जी पाया गया । जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने मो. शाहीम से गहन पूछताछ की गयी । जिसमें उसने कहा था कि वह अपने पिता मो. नदीम अहमद के कहने पर ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था ।  हालांकि अपहृत की बरामदगी नहीं हो पायी थी, जिसके कारण कांड का अनुसंधान चलता रहा । आठ माह मो. नदीम अहमद जब एक दिन पूर्व देर रात अपने गांव लखनपुर पहुंचा । जहां ग्रामीणों ने चोर समझ कर उसको पीट कर दी। जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी खूब पिटाई हो गयी थी । सूचना पर तारापुर थाना की डायल-112 की टीम पहुंची तो उसे पकड़ कर थाना लाया और हेमजापुर पुलिस को सौंप दिया । एसपी मुंगेर सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बेटे से झूठा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले मो. नदीम को हेमजापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरामद किया । जिसका  सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया और वहां से न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया है । न्यायालय का जैसा आदेश आता है वैसा कार्रवाई किया जायेगा । 
 
 मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए एमडी इम्तियाज खान की रिपोर्ट