Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नप गए निरसा थाना प्रभारी मंजित कुमार ,अनिल शर्मा को मिली कमान, छः दारोगा भी बने थाना प्रभारी 

3/1/2025 11:40:00 AM IST

647
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दन ने एक इंस्पेक्टर सहित छः थाना प्रभारी को संटिंग किया है जबकि उनके जगह नए दारोगा को थाना प्रभारी का कमान सौंपा है । जिसमे सबसे तेजतर्रार निरसा थाना प्रभारी को निरसा से हटाकर पुलिस लाइन का भेज दिया है ।वही उनके जगह कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा थाना का कमान सौंपा है। वही सरायढेला के सब इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद  का थाना प्रभारी बनाया गया है।वही पवन कुमार को जागता थाना प्रभारी बनाया है।वही लोयाबाद के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह को सुदामदीह का नया थाना प्रभारी बनाया है ।जबकि पूर्वी टुंडी से उठाकर राजेश लोहारा को कुमारडूवी का थाना प्रभारी बनाया गया है ।वही सब इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को इस बार ट्रैक पर चढ़ गई है यानी इस बार इन्हें भी मुनिडीह ओपी का प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है ।पुलिस लाइन से उठाकर मंगल प्रसाद कुजूर को खरखरी का थाना प्रभारी बनाया गया है ।खरखरी ओपी का नाम अब तो देश दुनिया के लोग भी जानने लगे है क्योंकि पिछले दिन यहां के डॉन कहे जाने वाला कारू यादव का पंख पुलिस के कतरा। क्योंकि उसने पुलिस पर हमला किया जिसमें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी घायल हुए थे ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क