Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वास्थ्य मंत्री ने की नई साइबर अपराध थाना का किया शिलान्यास,साइबर अपराध की होगी छुट्टी  

3/1/2025 4:38:20 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
JAMTADA : साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर अब और भी बेहतर सुविधा सरकार की ओर से जामताड़ा जिला को मिलने जा रही है, जिसमें एक नए साइबर अपराध थाना भवन के साथ ही डिजिटल सुविधाओं से लेश पुलिस अधिकारियों को मिलने वाली है। जिसका आज झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भवन की शिलान्यास किया है। इस मौके पर जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब व अन्य पुलिस अधिकारी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा जिला को साइबर मुक्त बनाने की दिशा में यह एक बेहतर कार्य है। इस नए भवन में पुलिस अधिकारियों को काम करने में अब बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जामताड़ा जिला में साइबर अपराध रोकथाम के लिए नए भवन का शिलान्यास किया गया है इससे हमलोगों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में साइबर अपराध रोकथाम के लिए लगातार कारवाई की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट