Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हथियार लेकर ग्रामीणों को डराने धमकाने का वीडियो तेजी से हो रही है वायरल 

3/18/2025 3:24:33 PM IST

124
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  युवाओं के द्वारा हाथों में हथियार लिए ग्रामीणों को डरने धमकाने का वीडियो इन दिनों मुंगेर में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की तहकीकात की गई तो यह वीडियो लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के हरायचक मुशहरी का निकला ।जहां 14 मार्च होली की देर शाम धरहरा एवं औड़ाबगीचा गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक युवक तीन मोटरसाइकिल से कुछ अवैध हथियार के साथ मनकोठिया गांव से शराब पीकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा निवासी सौदागर यादव का पुत्र नीरज कुमार को सभी युवकों ने मिलकर हराईचक मनकोठिया सड़क पर नीरज को रोककर उसके साथ मारपीट किया। मारपीट में नीरज का सिर बुरी तरह से फट गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त युवकों का हथियार के साथ वीडियो बना डाला और उसमें से  ग्रामीणों ने तीन युवकों को दो देशी कट्टा एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया तथा मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीनो युवकों को अवैध हथियार एवं तीनो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा तीनों युवकों को जेल भेज दिया। वहीं जख्मी युवक के पिता सौदागर यादव ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पे बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । इस संबंध में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट