Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर वि वि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बोलें कुलाधिपति " बिहार अगर एकजुट हो जाय तो पूरे देश मे दिशा और दशा बदल सकता है " 

3/22/2025 3:20:09 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :" बिहार अगर एकजुट हो जाय तो पूरे देश मे दिशा और दशा बदल सकता है " यह  कहना है बिहार के 30 वे राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां का। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के दौरान उक्त बातें कही। बिहार के विरासत का बोध करते हुए बिहारवासियों से कहा कि कोई भी बिहारी जो बिहार के बहार रहता हो वो चाहे किसी भी जाती या सम्प्रदाय का हो वो अपने आप को बिहारी ही बताता है। बिहार के बहार हमारी कार्यशैली से हमें पहचाना जाता है न कि किसी धर्म या सम्प्रदाय से पहचाना जाता है।  बाहर हम एक जुट है पर वहीं हम अपने राज्य में एक जुट नहीं। यहां हम विभिन्न जातियों और संप्रदायों से जाने जाते है । राज्यपाल सह कुलाधिपति के सबसे पहले मुंगेर पहुंचने पर उन्हें सबसे पहले हेलीपैड पर जिला प्रशासन कि ओर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद विश्वविद्यालय में उन्हें सेरेमोनियल गार्निंग दिया गया। इसके बाद मंच पर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजय कुमार ने प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एस चोंग्थू भी मौजूद थे। मंच संचालन विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने की।जबकि दीक्षांत वाक्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय बड़ोदरा गुजरात के कुलपति रमा शंकर दूबे ने कहा। इसके बाद राज्यपाल ने अपने हाथों से विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले 34 स्नातक और स्नातकोतर करने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद राज्यपाल  ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्व प्रथम  विद्यार्थियों एवं उसके माता पिता को बधाई दी। उसके बाद उन्होंने बिहार के महा पुरुषों कि जीवन के कुछ अंश सुनाकर उन्हें समझाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने  अगर बाहर की तरह बिहार में भी एक जुट हो जाए तो बिहारी पूरे देश मे दिशा और दशा बदल सकता। और बिहार में वो क्षमता आ जाएगी जो देश को भी नेतृत्व प्रदान कर सकता है। साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुंगेर यूनिवर्सिटी जो  पिछले सात सालों से आर० डी० एंड डीजे कॉलेज के परीक्षा भवन में चल रहा है पर अब यूनिवर्सिटी के नए भवन के लिए 19 एकड़ भूमि को नौआगढ़ी इलाके मे चिन्हित कर लिया है । वहीं स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र और छात्राओं ने बताया कि आज उन्हें कुलाधिपति के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला है। जिसको ले वे काफी खुश है । वहीं दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल ने श्रीकृष्ण सेवा सदन का भी भ्रमण किया ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट