Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोहल्ले की झड़प में गोलीबारी, जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों की संलिप्तता ,तीन घायल  
 

3/22/2025 3:20:09 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : डोरंडा थाना अंतर्गत बेलदार मोहल्ले में दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग की घटना शुक्रवार देर रात सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों में इमरान, तबरेज, नदीम शामिल हैं। गोलीबारी में घायल हुए इमरान नाम के युवक ने बताया कि जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों की ओर से फायरिंग की गई है। इमरान के अनुसार अली के गुर्गों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, मामला थाने तक भी पहुचा था, लेकिन विवाद नहीं थमा। इसी मामले के बाद दोनों गुट शुक्रवार रात आपस मे भिड़ गए। इसमें अली के लोगों ने फायरिंग कर दी। रमजान की वजह से डोरंडा के बेलादर मोहल्ले में देर रात होने के बाद भी चहल पहल थी, लेकिन फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। इसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा थानेदार, चुटिया थानेदार, लोअर बाजार थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने पूरे बेलादर मोहल्ले को घेर लिया। गोलीबारी में शामिल होने के शक में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है। सबसे पूछताछ जारी है। पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है।मामले में रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता से पूछने पर उन्होंने बताया  कि आपसी विवाद के बाद फायरिंग की गई है, जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं।  एक व्यक्ति के सीने में गोलियां लगी हैं। अब तक की जानकारी में तीनों ही खतरे से बाहर हैं। सिटी एसपी ने कड़े लहजे में कहा कि फायरिंग करने वाले किसी भी अपराधी को पुलिस नहीं बख्शेगी । उनकी गिरफ्तारी जल्द हीं हो जाएगी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क