Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुमका में बच्चा चोर की अफवाह बनी पुलिस की सिरदर्द , मजबूरन जागरूकता के माध्यम से वह आयी बचाव मोड में      
 

3/24/2025 4:05:09 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka : दुमका जिले में इन दिनों बच्चा चोर के अफवाह का बाजार गर्म है। इस अफवाह से अब सहायता देने वाली पुलिस से भी लोग हड़क रहें हैं। वजह यह है कि बच्चा चोर की अफवाह अब पुलिस के लिए न केवल सिरदर्द बन गई है बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी अंगुली उठने लगी है। इतना हीं नहीं इसका फायदा समाजसेवा की आड़ में कथित समाजसेवी उठाते हुए लोगों को दंड पर भी उतारूं होने लगें हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन परेशान है आने जाने वाले राजगीर को ग्रामीण पकड़कर बंधक बना रहे है मारपीट कर रहे है। ऐसे में मजबूरन अब इस मामले को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुमका ब्लॉक में प्रखंड के सभी ग्राम प्रधान के साथ अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने इसको लेकर बैठक की। जिसमे इस मामले के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।जिला के कई इलाकों से यह खबर आ रही है कि इस मामले में  लोग लाठी-डंडे, तीर-धनुष के साथ रात में गांव में पहरा दे रहे हैं।इतना ही नहीं कोई अनजाना नजर आ जाता है तो उसे गांव में घुसने से रोक देते हैं।  ऐसे में इस बात का खतरा काफी बढ़ गया है कि बाहरी व्यक्ति किसी काम से उस गांव की ओर चला जाए तो कहीं बड़ी हिंसात्मक घटना का शिकार न हो जाए।  मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अफवाहों का खंडन किया है अंचल अधिकारी अमर कुमार ने प्रधानों को कानूनी जानकारी दी और अफवाह से बचने की बात कही। वही थाना प्रभारी ने भी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की कहा इस तरह के मामले में पुलिस को सूचित करें। वही जानकारी देते दुमका एसपी ने आम जनता से अपील किया कि बच्चा चोर की अफवाह को रोकने के लिए दुमका पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई  की जाएगी खास तौर पर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप जिनके द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जाएगी, उस ग्रुप के एडमिन पर विधि-सम्मत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  एसपी ने लोगों से भड़काने वाले पोस्ट शेयर न करने की अपील की है।  साथ ही अप्रमाणिक जानकारी, तस्वीर, वीडियो सोशल मीडिया पर न डालने का भी हिदायत दी है। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दुमकावासियों से अपील किया है कि अगर ग्रामीणों को अपने गांव में कोई अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति नजर आता हो तो इसकी सूचना ग्रामीण पुलिस को जरूर दें।  इसके लिए ग्रामीण 112 पर डायल कर सारी बात की जानकारी दे सकते हैं।  पुलिस द्वारा अविलंब उसका सत्यापन किया जाएगा।  एसपी ने लोगों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने की सलाह दी है ।
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट