Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच उपायुक्त ने की स्मार्ट फोन का वितरण
 

3/26/2025 5:40:26 PM IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया।महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन वितरण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बाद धनबाद जिले की आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका को यह स्मार्ट फोन प्रदान किया गया।इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि धनबाद की 2231 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तथा 55 महिला पर्यवेक्षिका को जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा स्मार्ट फोन प्रदान किया गया है। इससे उनके काम की गति बढ़ेगी। आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेंगी।इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन इत्यादि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी।साथ हीं सेविका द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी।स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त  के आलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर सहित आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं ।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क