Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कपडे के बदले छोटी बहन ने बड़ी बहन को दिया ऐसा तौफा जो ...........

3/29/2025 1:32:50 PM IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: - 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की निर्मम हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने  खुलासा कर दिया है । मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतका की छोटी 11 वर्षीय बहन ने ही कपड़ा पहनने के विवाद को लेकर  हुए झगड़े के कारण नासमझी में  अपनी बड़ी बहन को कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी ।यह हत्या उस वक्त की गई जब घर में वो और उसकी बहन अकेल थी । और सभी लोग जुम्मे की नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे । नाबालिग का शव घर के पलंग पर अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा मिला । और शरीर पर  कई जख्म के निशाना थे । जिसके बाद पुलिस के द्वारा कई पहलू पर जांच प्रारंभ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की ।उस वक्त पुलिस इस  हत्या को कई  एंगल से जोड़कर देख रही थी ।  लेकिन पुलिस ने हत्या के मात्र 24 घंटे के अंदर ही  इस मर्डर मिस्ट्री को सोल्व कर लिया । और इस हत्या कांड  से पर्दा उठा दिया । एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या उसकी 11 वर्षीय छोटी बहन ने ही की । साथ ही बताया कि मृतका 8 भाई बहन है। और उसके पिता मो फकरुद्दीन मस्जिद में साफ सफाई का काम करते है । और मां काफी पहले गुजर गई ।  कल जब सभी नमाज पढ़ने गए हुए थे तो घर में मृतका और उसकी छोटी बहन ही थी और दोनों में नहाने के बाद इस बात को लेकर झगड़ा  गई कि कौन सा कपड़ा कौन पहनेगा और झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि छोटी बहन ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी बड़ी बहन पर  कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि पूरी घटना का खुलासा एफ एस एल की मदद से हुई ।घटना में कही से  रेप की पुष्टि नहीं हुई है ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज खान की रिपोर्ट