Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बराकर नदी से अवैध तरीके से निकाला गया बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त , सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज
 

3/29/2025 1:32:50 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : धनबाद डीसी  माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बराकर नदी से अवैध तरीके से निकाला गया बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त किया है।दरअसल, उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे, खान निरीक्षक श्री सुमित प्रशाद, श्री बरांत उराँव एवं आवंटित पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सरायढेला थानान्तर्गत गोल बिल्डींग, बालाजी पेट्रोल के समीप औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बालू लदे 5 ट्रैक्टरों को रोकने का इशारा किया गया, परंतु खनन टास्क फोर्स को देखते ही सभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गये। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी ट्रैक्टरों में लदा बालू पूर्वी टुंडी थानांतर्गत बराकर नदी से अवैध खनन कर लाया गया है।इसके बाद टीम ने पाँचों बालू लदे ट्रैक्टरों को घटना स्थल पर ही विधिवत जब्त कर लिया तथा सरायढेला थाना को सुपूर्द करते हुए सभी वाहन मालिकों, चालकों तथा इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व इसी घटना स्थल पर राजेन्द्र सिंह एवं उसके अन्य साथियों द्वारा खनन टास्क फोर्स पर हमला किया गया था। लेकिन इस तरह के हमले से खनन टास्क फोर्स का मनोबल टूटा नहीं है, बल्कि लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त सभी ट्रैक्टर किसके द्वारा लाया गया था और इसका मालिक एवं चालक कौन है, इसकी सघन जांच चल रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पाये गये दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिससे बालू सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों पर पूर्णतः लगाम लग सके।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट