Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और बड़काजारा गांव में अवैध कोयला कारोबारी पर नकेल कसने का अभियान शुरू 

3/30/2025 3:55:49 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola : डीएमओ निशांत अभिषेक के टारगेट पर चढ़ा गोला के बंदा पंचायत के बड़काजारा गांव में अवैध कोयला कारोबारी पर नकेल कसने की  अभियान शुरू हो गई है। शनिवार को डीएमओ निशांत अभिषेक को जानकारी मिली कि  कोल माफियाओं द्वारा उक्त क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है। फिर क्या था डीएमओ ने गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, एस आई अमित कुमार सहित पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 150 टन कोयला जब्त किया गया। जिसे पेलोडर के माध्यम से हाइवा में लोड कर थाना लाया गया। कोयले को थाना परिसर में ही रखा गया है। संबंधी मामले में प्रशासन की टीम के आने की जानकारी जैसे हीं मिली अवैध उत्खनन में लगे मजदूर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। जानकारी मिली है कि यहां कोल माफियाओं द्वारा अवैध कोयले का उत्खनन यहां महीनों चल रही थी। जिसके प्रति पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।माफिया इतने बेखौफ होकर कारोबार कर रहे थे कि दिन में भी ट्रकों के माध्यम से पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में भेजा करते थे। पूछे जाने पर  डीएमओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल विडियो व फोटो को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलोगों के पहुंचने से पहले ही कारोबारी कोयला खनन के लिए रखे गए सभी मशीन व वाहनों को लेकर फरार हो गये थे। वहां सिर्फ अवैध उत्खनन स्थल से कोयला हीं बरामद हो पाया है। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप बरमली की रिपोर्ट