Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूरे श्रद्धाभाव से मनी ईद का त्योहार, सो कलां ईदगाह मैदान में लोगों ने की नमाज अदा 
 

3/31/2025 4:05:08 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
Gola :  रमजान महीने के अंतिम दिन चांद नजर आने के ठीक अगले दिन ईद का त्योहार पूरे श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर सोसो कलां ईदगाह मैदान में लोगों ने अदा की ईद उल फितर की नमाज देश के लिए अमन चैन शांति के लिए मांगी दुआएं।मौके पर मौलाना मोहम्मद नूरी ,खातिबो इमाम,जामा मस्जिद सदर समसुल हक सेक्रेटरी मोहम्मद सनौवर अली, ख़्चांची ,आवेश अंसारी, नायब सदर गुलाम सरवर उर्फ भूषण नायब तथा  सेक्रेटरी मुजीबुर्रहमान सरपरस्त ,जमाल मुज्तबा, बदरुद्दीन अहमद मोहम्मद अरफात हुसैन मोहम्मद अली इमाम अंसारी मोहम्मद तनवीर अंसारी मोहम्मद इमरोज मोहम्मद तबारक राय मोबिन अख्तर हसन इमाम मौके पर उपस्थित थें। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट