Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महापर्व छठ पर सुर्य मंदिर पहुंच कर विधायक सूर्य को अर्घ्य सहित हवन में हुए शामिल 
 

4/4/2025 4:41:24 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri : लोक आस्था की महापर्व छठ के पावन दिवस पर  विधायक चन्द्रदेव महतो ने आई एम टाइप सुर्य मंदिर  पहुंच कर पूजा अर्चना सहित हवन में शामिल हुए। उन्होंने उगते हुए सुर्य के अर्ध्य अर्पित कर सिन्दरीवासियो के सुख, शान्ति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की । उन्होंने इस अवसर पर सिंदरी वासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने व आपसी सद्भाव, प्रेम और स्नेह के साथ एकजुटता बनाये रखने की अपील की। अर्ध्य अर्पित करने मे विधायक के साथ सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, राजू सिंह, विमल कुमार, गणेश प्रसाद,मृत्युंजय प्रसाद के साथ अन्य मुख्य रूप से शामिल रहें। सूर्य मन्दिर के मुख्य सेवक राजू सिंह ने छठ घाट के सौन्दर्यीकरण की बात  विधायक के सामने जिसे पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दी। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट