Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाबा साहेब के दिखाये गये मार्गों पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि :  विशु रजवार
 

4/14/2025 11:53:12 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  :  गोला प्रखंड के नटकीगाढा़ के आजसू कार्यलय में भारत के संविधान निर्माण बाबा साहेब डॉ  भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आजसू अनुसूचित जाति महासभा गोला प्रखंड अध्यक्ष विशु रजवार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के दिखाये गये मार्गों पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब दलित शोषित और वंचित लोगों के लिए संविधान में कई प्रावधान किये। इस कारण इन्हें दलित शोषित और वंचित लोगों का मसीहा के नाम से भी संबोधित किया जाता है।जयंती में मुख्य रूप आजसू नेता प्रकाश दांगी ,पवन प्रमाणिक, आदिवासी महासभा प्रखंड सचिव परमेश्वर बेदिया, आजसू अनुसूचित जाति महासभा कार्यकारी अध्यक्ष नीरज उपाध्यक्ष  संजय नायक, सुमित कालिंदी, युवा आजसू मगनपुर पंचायत अध्यक्ष रुपेश महतो, सोनू महतो, अभिषेक महतो, सचिन कुमार, रवि कुमार, दिपक कुमार, नवीन कुमार ,सुरज नायक, राजेश कालिंदी, पवन कुमार ,मदन नायक तथा सतीश करमालीइ आदि से शामिल  शामिल थें। 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट